
K.D.
घर में घुसकर महिला से दुष्कर्मकरने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला रविवार देर रात कोतवाली रानीपुर पहुंची। महिला ने आपबीती बयां करते हुए पुलिस को जानकारी दी कि वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान विवेक निवासी विष्णु लोक कॉलोनी उसके घर में घुस आया। आरोप है कि युवक ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद आरोपी ने उसे हत्या की धमकी दी। आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। बताया कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।
रिटायर्ड दारोगा पर केस दर्ज
वहीं एक अन्य मामले में ज्वालापुर पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा और एक महिला पर घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है। नक्षत्र वाटिका निवासी सोनी सिंह पत्नी मानवेंद्र ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पड़ोसी चित्रा शर्मा और वीरपाल चौधरी अपने कुछ साथियों को लेकर उसके घर घुस गए। आरोप है कि उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
यही नहीं विरोध करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। उसने जब पूरे मामले को मोबाइल फोन में कैद करना चाहा तब उसका मोबाइल फोन हाथ से छीनकर तोड़ दिया गया। मेज पर रखे दूसरे मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
आरोप है कि सब उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देकर चले गए। पीड़िता की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लिया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने जानकारी दी कि महिला की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सामने आया कि एक आरोपी वीरपाल चौधरी रिटायर्ड दारोगा है।