फोरेस पॉलिमर्स में हुए अग्निकांड में नहीं हुआ कोई एक्शन..! घनी आबादी के बीच चल रही फैक्ट्री, रसूखदार कंपनी मालिक की कौन बना ढाल, अग्निकांड की जांच हो सार्वजनिक..

जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार:
गणपति केमिकल फैक्ट्री अग्निकांड ने पिछले साल हुई फोरेस पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड में घटे अग्निकांड की याद ताजा कर दी है। हैरानी की बात यह है की घनी आबादी के बीच अब भी यह केमिकल कंपनी जस की तस है।

यही नहीं अग्निकांड को लेकर भी अभी तक पुलिस के कोई एक्शन लेने की बात सामने नहीं आई है। बड़ी लापरवाही होने के बावजूद भी बताया जा रहा है कि रसूखदार फैक्ट्री मालिक को क्लीन चिट दे दी गई है।

जिले में घनी आबादी के बीच केमिकल फैक्ट्रियां संचालित हो रही है। गणपति केमिकल फैक्ट्री में घटे घटनाक्रम के बाद अंदर खाने दमकल महकमा इस तरह की फैक्ट्री को चिन्हित करने में जुट गया है, हालांकि बड़ा सवाल यह है कि पिछले साल हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में फोरेस पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड हुए अग्निकांड के बाद भी आखिर क्यों सुध नहीं ली गई।

घनी आबादी के बीच केमिकल फैक्ट्री अब भी संचालित हो रही है। सवाल यह है कि अग्निकांड होने के बावजूद आखिर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने क्या एक्शन लिया था, यह भी सार्वजनिक होना चाहिए। अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो यह अपने आप में भविष्य में फिर से हादसे को न्योता देने जैसा है।

चर्चा है कि रसूखदार फैक्ट्री स्वामी के आगे पूरा सिस्टम बेबस दिखाई दिया। सूत्र बताते हैं कि अग्निकांड में फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जबकि भयंकर आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था। आखिर कौन फैक्ट्री मालिक की ढाल बना हुआ है इसका खुलासा होना चाहिए।

सम्बंधित खबरें