नामी करोबारी की बेटी का वीडियो बनाकर ढाई साल तक करते रहे गैंग रेप, वायरल करने की देते थे धमकी

K.D.

करीब ढाई साल से एक किशोरी के साथ लगातार गैंगरेप होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी की अश्लील वीडियो बनाकर चार आरोपी लगातार दुष्कर्म से लेकर अप्राकृतिक संबंध बनाते रहे। विरोध करने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दी जाती रही। डरी सहमी युवती के जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान देने कोशिश करने पर मामला उजागर हुआ। पीड़िता की मां ने संबंध में चार आरोपियों को नामजद करते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ शहर कोतवाली पहुंची। पुलिस को जानकारी दी कि उसकी बेटी ने चार नवंबर को जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करनी चाही लेकिन उसके बच जाने पर उससे बातचीत की तब उसने आपबीती बयां की।
बताया कि
पांच फरवरी 2022  में छत पर पतंग उड़ाने के दौरान उसकी बेटी की मुलाकात  गौतम उर्फ इलु पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पालिका बाजार से हुई थी। गौतम ने ट्यूशन जाते हुए उसकी बेटी को किताब लेने के बहाने रोककर मोबाइल फोन नंबर ले लिया था, जिसके बाद किताब देने के बहाने  संजू छल्ले वाले की बिल्डिंग में सात फरवरी को बुलाकर डरा धमकाकर  शारीरिक संबंध बनाएं। धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर गौतम ने वॉयरल कर देने की धमकी दी, इसके बाद उसकी बेटी को अपने दोस्त विनित वर्मा, वैभव पंत व प्रियांशु को सौंप दिया। उन्होंने भी उसकी बेटी को भयभीत कर दुष्कर्म किया।
आरोप हैकि उसकी बेटी को संजू छल्ले वाली की बिल्डिंग और  होटल सागर मूर्ति निकट भल्ला रोड ले जाकर दुष्कर्म के साथ साथ आप्रकृतिक संबंध बनाए जाते रहे। आरोप है कि उसकी बेटी को नशा कराया जाता रहा। विरोध करने पर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करते और भयभीत कर उससे रकम भी वसूलते रहे।
यही नहीं बेटी को गर्भपात की दवा भी खिलाई। आरोप है कि चार नवंबर 2024 को प्रियांशु ने उसकी बेटी के मोबाइल फोन पर संपर्क कर गाली गलौज करते हुए पिता और भाई को मार देने की धमकी दी। धमकी दी कि उसके मुंह पर तेजाब डाल दिया जाएगा और भाई को नशा बेचने के आरोप में झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
आरोप है कि दो साल से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म-अप्राकृतिक कुकर्म किया जाता रहा। पिछले माह 18 अक्तूबर को उसकी बेटी को होटल सागर मूर्ति में ले जाकर  गौतम उर्फ इलु ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी  गौतम उर्फ इलु पुत्र किशन निवासी पालिका बाजार,  विनित वर्मा पुत्र बबली निवासी गंगा टाकिज,  वैभव पंत निवासी रामगढ़़, प्रियांशु पुत्र किशन निवासी पालिका बाजार के खिलाफ गैंगरेप, पोक्सो ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे हैं, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संजू छल्ले वाले की भूमिका की जांच, फिलहाल भूमिगत

हरिद्वार, पूरे मामले में संजू छल्ले वाले की भूमिका की भी जांच में पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के नीचे ही संजू छल्ले वाली की दुकान है और उसी से ही कमरे की चाभी लेकर आरोपी किशोरी को अपने साथ ऊपर ले जाते थे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बिल्डिंग स्वामी की भूमिका की जांच कर रहे है। तथ्य सामने आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाईकी जाएगी

सम्बंधित खबरें