“हरिद्वार में सक्रिय लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी दबोचे—नगदी, मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद.. फरार मुख्य सरगना की तलाश में दबिश, कांवड़ मेले में लूट की वारदातों को दे रहे थे अंजाम..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले के दौरान शहर में लूट और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

रानीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटी हुई रकम, मोबाइल और दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं हैं। गिरफ्तार सभी आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और पॉलिटेक्निक के छात्र रह चुके हैं।

गिरफ्तारी की कहानी….
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत रानीपुर, बहादराबाद और एसओजी की टीमों ने संयुक्त रूप से संदिग्धों की तलाश शुरू की थी। 11 जुलाई की रात रेगुलेटर तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवकों को रोका गया। तलाशी के दौरान इनके पास से ₹34,000 नगद, एक OPPO मोबाइल और दो मोटरसाइकिलें मिलीं, जो चोरी की निकलीं।

गिरफ्तार आरोपी….
1:- दीपक पुत्र … निवासी हुसैनपुर बहादरपुर, रामराज, मुजफ्फरनगर
2:- अंकुश पुत्र … निवासी हुसैनपुर बहादरपुर, रामराज, मुजफ्फरनगर
3:- राहुल पुत्र … निवासी हुसैनपुर बहादरपुर, रामराज, मुजफ्फरनगर

बरामदगी का ब्यौरा….
₹34,000 नगद
मोबाइल फोन: OPPO A76
मोटरसाइकिल Splendor (UK08BC0388) – चोरीशुदा (बहादराबाद)
Splendor Plus बिना नंबर – चोरीशुदा (लालतप्पड़, देहरादून)

पिछली वारदातें….
30 जून को बहादराबाद में स्नैचिंग की घटना
2 जुलाई को सलेमपुर में युवक से ₹1.20 लाख और मोबाइल लूटा
3 जुलाई को कोतवाली रानीपुर में केस दर्ज
अहमदपुर ग्रांट में स्कूटी सवार दंपती से झुमके व मोबाइल छीना

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे….
मुख्य आरोपी दीपक ने बताया कि पढ़ाई के बाद नौकरी छोड़कर वह गौरव उर्फ कमांडो और गुड्डू उर्फ भानु प्रताप के संपर्क में आया, जिन्होंने उसे लूट की दुनिया में धकेल दिया। ये दोनों अब फरार हैं।

फरार आरोपी…
1:- गौरव उर्फ कमांडो – निवासी रंजीतपुर, पथरी (हरिद्वार)
2:- गुड्डू उर्फ भानु प्रताप – निवासी हस्तिनापुर (मेरठ)

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी….
प्रभारी निरीक्षक रानीपुर: कमल मोहन भंडारी
सीआईयू प्रभारी: नरेंद्र सिंह बिष्ट
उपनिरीक्षक: पवन डिमरी
कांस्टेबल: हरवीर, वसीम, नरेंद्र

सम्बंधित खबरें