
K. D.
हरिद्वार, गैर जनपद तबादला होने के बाद आखिरकार जिले से इंस्पेक्टरों और दारोगाओ की रवानगी का सिलसिला शुरू हो गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गुरुवार को तीन निरीक्षकों को गैर जनपद के लिए रिलीव कर दिया। रिलीव होने के बाद अब जल्द ही कोतवाली थाने में नई तैनाती की जाएगी। पिछले दिनों कनखल कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला का उत्तरकाशी, कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी रमेश तनवार का चमोली और मंगलौर निरीक्षक अमरचंद शर्मा का रुद्रप्रयाग तबादला किया गया था।
इसके अलावा कई दारोगाओं, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तबादले किए गए थे। गुरुवार को एसएसपी ने तीनों इंस्पेक्टर और एसआई मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, संदीप चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, रणजीत सिंह तोमर, सतेंद्र बुटोला और प्रशांत बहुगुणा को गैर जनपद के लिए रिलीव कर दिया।
इसके अलावा नौ हेड कांस्टेबल और 12 महिला पुरुष कांस्टेबल को भी रिलीव करने के आदेश एसएसपी ने दिए है।