यातायात पुलिस ने 15 वाहन किए सीज, मचा हडकंप

K.D.

वनवे सिस्टम को तोड़ रहे ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और विक्रम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर यातायात पुलिस का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। यातायात पुलिस ने दिन भर चल रहे अभियान में 127 वाहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 वाहन सीज कर दिए। यातायात पुलिस की कार्रवाई से ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और विक्रम चालकों में हडकंप मचा हुआ है।

एसपी यातायात पंकज गैरोला के निर्देश पर शिव मूर्ति चौक, वाल्मीकि चौक से पोस्ट ऑफिस तिराहे से गुजरावाला से लेकर चंडीचौक, ललतारौपुल के मध्य वनवे सिस्टम लागू किया गया है। देखने में आ रहा था कि कुछ ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा और विक्रम चालक वनवे सिस्टम को तोड़ रहे थे। ऐसे में यातायात पुलिस सड़क पर उतर आई थी। सोमवार को यातायात पुलिस ने अभियान छेड़ते हुए कार्रवाई की थी।

मंगलवार को भी यातायात निरीक्षक सुशील कुमार, सीपीयू प्रभारी हितेश कुमार की अगुवाई में यातायात पुलिस का अभियान जारी रहा।
यातायात पुलिस ने 127 वाहनों के चालान किए। पंद्रह वाहन सीज किए गए जबकि 50 वाहनों का कोर्ट के लिए चालान करते हुए 62 वाहनों से 29,500 रुपए का जुर्माना वसूला।

यह कार्रवाई शिव मूर्ति चौक ,वाल्मीकि चौक ,पोस्ट ऑफिस तिराहा, चंडी चौक से लालतारो चौक के बीच किए गए। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि दो दिन में 240 ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई रिक्शा के खिलाफ वनवे सिस्टम के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है। दो दिन में 34 वाहन सीजकिए गए है जबकि 87 को कोर्ट का चालान करते हुए 119 वाहनों से 55,100 रूपए का जुर्माना वसूला किया गया है। बताया कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अभियान जारी रहेगा।

सम्बंधित खबरें