
ज्वालापुर कोतवाली के बाहर आया टस्कर हाथी, देखे वीडियो
हरिद्वार। KD
ज्वालापुर कोतवाली के बाहर हाथी आने से हड़कंप मच गया। घने आबादी क्षेत्र में हाथी आने से हर कोई हैरान है। हाथी ज्वालापुर के घाट से गंग नहर को पार कर दुर्गा चौक ज्वालापुर तक पहुंच गया था। वनकर्मियों ने बामुश्किल हाथी को जंगल की ओर भेजा। बताया जा रहा है कि हाथी कनखल, जगजीतपुर के आबादी क्षेत्र में पहुंचा। हाथी ने गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के घाट से गंग नहर क्रॉस भी किया था।
देखे वीडियो