
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: त्योहारी सीजन में पुलिस की सक्रिय गश्त अपराधियों पर भारी पड़ रही है। सिडकुल थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटे में मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी सहारनपुर और बिजनौर जिले के रहने वाले हैं, जो रेसर बाइक पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मीनाक्षीपुरम निवासी शिवम कुमार ने 17 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात बाइक सवार उसका वीवो मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

अभियान के दौरान दवा चौक के पास एक पल्सर 220 सीसी बाइक पर दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। तलाशी में एक मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी IMEI जांच से पुष्टि हुई कि वह वही फोन था, जो एक दिन पहले छीना गया था।

पूछताछ में आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र निवासी जड़ौदा पांडा (सहारनपुर) और सागर निवासी शिवपुरी (बिजनौर) के रूप में हुई। दोनों रावली महदूद क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक वीवो मोबाइल और पल्सर 220 सीसी मोटरसाइकिल बरामद की है।

दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में चेकिंग और गश्त अभियान को और अधिक तेज किया गया है ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके।
बरामदगी…..
वीवो मोबाइल फोन (मुकदमा संख्या 533/2025)
पल्सर 220 सीसी मोटरसाइकिल
टीम में शामिल…..
उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल प्रमोद कुमार एवं प्रदीप कुमार










