
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं ने मंगलवार को पूरे क्षेत्र को दहलाकर रख दिया। एक तरफ प्रेम संबंधों में तनाव ने एक विवाहित महिला की जान ले ली, जबकि दूसरी ओर मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद ने नवविवाहिता की जिंदगी खत्म कर दी। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी है।

प्रेमी के घर के बाहर जहर खाकर ढही महिला की सांसें….
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का ग्राम हरजौली जट उस समय सनसनी से भर उठा जब एक विवाहित महिला प्रेमी के घर के बाहर जहरीला पदार्थ खाने की हालत में मिली। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।

देर रात निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका ने पुलिस को बयान दिए थे कि प्रेमी के घरवालों ने उसे जहर दिया है। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से जांच रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मोबाइल को लेकर विवाद… नवविवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान…..
दूसरी घटना सिडकुल थाना क्षेत्र की है, जहां छह माह पहले प्रेम विवाह करने वाले दंपति के बीच सामान्य विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में बदल गया कि पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पति नगीना (बिजनौर) का रहने वाला है और रोशनाबाद में एक परचून की दुकान पर काम करता है। दोनों परमानंद विहार कॉलोनी में किराए पर रहते थे। मंगलवार सुबह मोबाइल फोन को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई।

दोनों एक ही मोबाइल इस्तेमाल करते थे। पति काम पर जाने लगा तो उसने फोन मांगा, लेकिन पत्नी ने फिल्म देखने की बात कहकर फोन देने से इनकार कर दिया। तकरार बढ़ी, और पति काम पर चला गया। उसके बाद पत्नी ने घर में फांसी लगा ली। शाम को घर लौटने पर पति को घटना की जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को मोर्चरी भेजा गया और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरवाया गया।









