प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़े दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार!जल्द पर्दा उठा सकती है एसटीएफ, जमीन से जुड़ा मामला, पिछले दिनों वाल्मीकि का भतीजा बीजेपी पार्षद हुआ था गिरफ्तार, एक बड़े पुलिस अफसर के इशारे पर काम कर रहे थे पुलिसकर्मी

जनघोष ब्यूरो
कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से खाकी का गठजोड़ भी उजागर हुआ है। पिछले दिनों वाल्मीकि के भतीजे मनीष बॉलर समेत दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खाकी भी सवालों के घेरे में आ गई थी।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के कार्यालय में तैनात चार पुलिसकर्मियों का तबादला कुमाऊं में किया गया था। अब बताया जा रहा है कि पीड़ित को डराने धमकाने में दो पुलिसकर्मी शामिल थे,जिन्होंने भूमि का एग्रीमेंट अपनी परिचित महिला के नाम कराया था।

सूत्रों की माने तो एसटीएफ ने इन दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका खुलासा जल्द हो सकता है। चर्चा है कि एक बड़े साहब के इशारे पर ही ये वाल्मीकि से जुड़े हुए थे और उनकी पूरी भागीदारी बताई जा रही है। सवाल यह है कि क्या बड़े साहब के गिरेबान तक हाथ पहुंचेंगे या उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें