
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है। लक्सर में सर्वसमाज की महापंचायत के दौरान उपजे तनाव में हुए पथराव को लेकर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार समेत 450 समर्थकों पर दो अलग अलग गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश से आए करीब 80-90 लोग किसान इंटर कॉलेज ग्राउंड में एकत्र होने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हटने को कहा तो भीड़ उग्र हो गई और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगी। इसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात को बिगड़ता देख पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। इस हिंसा में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

लंढौरा में भी पुलिस से झड़प, पुलिस ने लिया एक्शन…..
इसी तरह, लंढौरा में 100-120 समर्थकों को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने रोका, लेकिन उन्होंने जबरन लक्सर जाने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर उन्होंने नारेबाजी और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और शांति व्यवस्था को बनाए रखा।

विधायक समेत सैकड़ों पर केस दर्ज…..
लक्सर में हुए पथराव और हिंसा के संबंध में थाना लक्सर में मुकदमा संख्या 148/25 दर्ज किया गया है। इसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार समेत 200-250 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/221/61(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, थाना खानपुर में मुकदमा संख्या 15/2025 के तहत विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पंडित समेत 150-200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई…..
हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने साफ कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी का सख्त संदेश – उपद्रवियों को नहीं मिलेगी कोई रियायत……
हरिद्वार पुलिस ने इस कार्रवाई से स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। उपद्रवियों की पहचान कर लगातार धरपकड़ जारी है और पुलिस भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी। फिलहाल, लक्सर और आसपास के इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।