पहाड़ी इलाको से चरस लाकर हरिद्वार देहरादून में सप्लाई करने वाले दो शातिर तस्कर गिरफ्तार.. 10-10 हजार के इनामी है दोनो शातिर, 7 लाख की चरस भी बरामद की..

देहरादून: दून पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो इनामी तस्करों को गिरफ्तार किया है। रायपुर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 किलो 335 ग्राम चरस बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे और पहाड़ी इलाकों से अवैध चरस लाकर देहरादून, हरिद्वार और अन्य शहरों में सप्लाई करते थे।

गौरतलब है कि इन दोनों आरोपियों के दो साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे, लेकिन ये दोनों मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे। फरारी के कारण देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आखिरकार, रायपुर पुलिस की सतर्कता और मजबूत सूचना तंत्र के चलते इनकी गिरफ्तारी संभव हो पाई।

मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ मिशन को बड़ा समर्थन…..
उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” मिशन के तहत पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबार पर कड़ी नजर रखें और इस अवैध धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। इसी क्रम में रायपुर पुलिस ने सक्रिय रूप से अभियान चलाते हुए इलाके में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की पहचान की और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की।पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पहाड़ी जिलों से चरस लाकर देहरादून व अन्य स्थानों पर सप्लाई कर रहे हैं। इस इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने रणनीति तैयार की और संदिग्धों पर नजर बनाए रखी।

ऐसे हुई गिरफ्तारी – छानबीन और हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन….
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अपना जाल बिछाया और गुप्त रूप से जानकारी इकट्ठा करते हुए संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि डीएल नंबर प्लेट वाली एक कार से देहरादून में मादक पदार्थों की सप्लाई की जा रही है। इसके बाद रायपुर पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया और एफडी भवन के पास एक संदिग्ध कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों – नीरज कठैत और सौरभ चौहान के पास से 3 किलो 335 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे। ये पहाड़ी इलाकों से चरस इकट्ठा कर देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में सप्लाई करते थे। टिहरी और मसूरी से चरस खरीदकर लाने के बाद इसे स्थानीय स्तर पर तस्करों को बेचते थे। गिरफ्तारी के समय इस्तेमाल की गई फोर्ड फिगो कार भी चरस बेचकर कमाए गए पैसों से खरीदी गई थी। इससे पहले रायपुर पुलिस ने इसी गिरोह के दो अन्य साथी धर्मराज धामी और आयुष रावत को 3 किलो 500 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया था, लेकिन नीरज और सौरभ उस समय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण….
1:- नीरज कठैत (24 वर्ष)
पिता का नाम: रोशन कठैत
निवासी: ग्राम साबली, थाना चंबा, जनपद टिहरी गढ़वाल
हाल निवास: गोविंद विहार, आईटी पार्क, देहरादून
2:- सौरभ चौहान (22 वर्ष)
पिता का नाम: वीरेंद्र सिंह चौहान
निवासी: ग्राम धनसारा, थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल
हाल निवास: गोविंद विहार, आईटी पार्क, देहरादून

पुलिस टीम की भूमिका और आगे की कार्रवाई…..
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में रायपुर पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिनमें थानाध्यक्ष रायपुर प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक रमन बिष्ट, अ.उपनिरीक्षक सुनील रावत, हेडकांस्टेबल सुनील रावत, कांस्टेबल प्रेम पंवार, मुकेश कंडारी व एसओजी हेडकांस्टेबल किरण कुमार शामिल रहे। अब पुलिस आगे की जांच में जुटी है और आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों की धरपकड़ की तैयारी की जा रही है।

सम्बंधित खबरें