निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो महिलाओं की मौत, हंगामा— डॉक्टर व स्टाफ फरार.. भीम आर्मी ने लगाए गंभीर आरोप, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग, (देखें वीडियो)..


जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
बहादराबाद क्षेत्र स्थित मां गंगा मेटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल में रविवार को लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया, जिसने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। चंद घंटों के भीतर दो प्रसूताओं की मौत ने अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौतों की खबर मिलते ही परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।

घटना के बाद अस्पताल का डॉक्टर और तमाम स्टाफ मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इसे चिकित्सा लापरवाही का गंभीर मामला बताते हुए अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।

मीनाक्षी और खुशबू की गई जान, नवजात शिशु सुरक्षित….
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मीनाक्षी (निवासी ननौता, सहारनपुर, हाल निवासी सिडकुल) और खुशबू (निवासी नारसन) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाओं को सामान्य प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डिलीवरी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। हालांकि दोनों नवजात शिशु पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है, लेकिन माताओं की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।

डॉक्टर-स्टाफ लापता, पुलिस कर रही जांच….
घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हंगामे की गंभीरता को देखते हुए ज्वालापुर और सिडकुल थाने की फोर्स भी बुलाई गई। वहीं, अस्पताल से डॉक्टर और अन्य स्टाफ के फरार हो जाने से परिजनों का गुस्सा और भड़क गया। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते सही इलाज दिया गया होता तो दोनों जिंदगियां बच सकती थीं।

लाइसेंस रद्द हो, मुकदमा दर्ज हो” — परिजनों की मांग…..
मृतक महिलाओं के परिजनों ने जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अस्पताल संचालकों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो और अस्पताल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

सम्बंधित खबरें