
K.D.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने एक जरायम पेशेवर को दबेाचा है। आरोपी के कब्जे से करीब सात लाख की कीमत की चरस बरामद की गई है। एसएसपी ने लगातार नशे की खेप पकड़ने पर अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि क्षेत्राधिकारी खटीमा की अगुवाई में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शान मोहम्द उर्फ सनुवा पुत्र मोहम्मद उमर निवासी वार्ड नंबर तीन इस्लामनगर खटीमा को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से तीन किलो 343 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी ने कबूला कि नेपाल से चरस लाकर यहां बेच देता है। एसएसपी की माने तो चरस की कीमत बाजार भाव में करीब सात लाख आंकी गई है। आरोपी पूर्व में भी एडीपीएस ऐक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है।