“उधम सिंह पुलिस का एक्शन, असलहे की नोंक पर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश, जाने किसको लूटना पड़ गया भारी, नौ वाहन, नौ मोबाइल भी मिले..

जनघोष-ब्यूरो
उत्तराखंड:
लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग पर शिकंजा कसते हुए उद्यम सिंह नगर पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के वाहन,नगदी और असलहे बरामद किए गए है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ट्रांजिट कैम्प में सात तारीख को गायत्री पार्क के सामने अनिल कुमर पर असलहे से हमला कर मोबाईल फोन व रूपये लूट लिए गए थे। लोकल पुलिस ने सिडकुल रोड पर यू के इण्डिया स्कैफोल्डिंग कम्पनी के पास पांच आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों की निशानदेही पर झड़ियों 09 मोटर साईकल बरामद की गई, यही नहीं कब्जे से 09 मोबाईल फोन और एक अवैध तमचा 315 बोर मिला। बताया कि 03 मोटर साईकल ट्रांजिट कैंप से चोरी की गई थी जबकि अन्य 06 के संबन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्त में आया गैंग….
1-शिवम गुप्ता पुत्र पिंटू गुप्ता हाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी शांति विहार भूरासनी कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)
2- राजेश कुमार पुत्र होरीलाल मूल निवासी शेरगढ़ मोहल्ला बरिपुरा थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश हालडिबडिबा आश्रम वाली गली थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)

3-विशाल उपाध्याय पुत्र प्रदीप उपाध्याय मूल निवासी ग्राम उसेला ओला थाना ओला जिला बरेली उत्तर प्रदेश ढाल निवासी सामिया गुलमोहर थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 20 वर्ष (लूट और चोरी की घटना के आरोपी)
4- केशव पुत्र श्री गुनी राम निवासी शिवनगर लियर शिव मंदिर थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष (चोरी की घटना का आरोपी)
5-जवाब कुमार उर्फ पंवार पुत्र पप्पू कुमार उम्र 20 वर्ष मूल निवासी ग्राम ज्वालापुर भैसिया तहसील व थाना बिलासपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शुक्र बाजार भूरारानी थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर (चोरी की घटना का आरोपी)

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी….
उ0नि0 प्रकाश चन्द
उ0नि0 विजय कुमार
अ0उप0नि0 रमेश चन्दोला
हेड कानि अनिल कुमार
कानि जगमोहन गोड़,
का० 1153 सीपी चन्दन सिंह
कानि 262 नंदन राम, PRD समीर

सम्बंधित खबरें