उधमसिंह नगर पुलिस ने रिकवर की लाखों की चरस, तस्कर चढ़ा हत्थे.. “आईटीआई पुलिस को मिली कामयाबी, दो किलो चरस बरामद, बाजार में बताई जा रही चार लाख कीमत..

जनघोष ब्यूरो। उधमसिंह नगर पुलिस का जरायम पेशेवरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। आईटीआई पुलिस के हत्थे चढ़े एक तस्कर के कब्जे से चार लाख रुपये की दो किलो चरस बरामद की गई है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सीओ काशीपुर की अगुवाई में आईटीआई पुलिस-एएनटीएफ की टीम ने यूके ढाबे के पास एक व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो चरस बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लाला राम पुत्र भीम सिंह निवासी संबारी बाजपुर उधम सिंह नगर बताया। बताया कि आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन नगदी भी बरामद हुई। कबूला कि चरस की खेप रुद्रपुर निवासी अतर सिंह से लाया है, जिसे बाजार में बेचने की योजना थी।

सम्बंधित खबरें