
जनघोष ब्यूरो। सोना बेचने के नाम पर 70 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार करते हुए उधमसिंह नगर पुलिस ने 25 लाख की रकम बरामद की है। पुलिस टीम फरार चल रहे गैंग की सरगना महिला समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी जल्द ही दबोच लिए जाएंगे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सितारगंज पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया है।
पीड़ित मोहित चौबे पुत्र पूरन चंद्र चौबे निवासी गांव जग्गी बंगर लालकुंआ नैनीताल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी जान पहचान किरन कौर उर्फ बबली नाम की महिला से चली आती थी। पिछले तीन माह से महिला उससे सोना खरीदने के लिए संपर्क कर रही थी।

26 मार्च को अपने साथी संदीप शर्मा के साथ महिला के बुलाने पर गांव रसोइयापुर पहुंचे थे। महिला के अलावा मौके पर लखविन्दर उर्फ लक्खा, सतनाम उर्फ पप्पू, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैधुलिया , सुखविन्दर कौर, सुनार राजू रस्तोगी निवासीगण नानकमत्ता और देबू निवासी बनगांव खटीमा मौजूद थे। उस वक्त उन्होंने एक सोने का टुकड़ा दिया। उसने अपने सुनार से जब टुकड़ा चेक कराया तब सोना 24 कैरेट का होना सामने आया।

27 तारीख को वह अपने साथी संदीप के साथ सोने की डील करने पहुंचा। आरोप है कि उसकी पिटाई करते हुए सत्तर लाख की नगदी से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार हो गए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी बलबीर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी देशी भुड़िया कोतवाली खटीमा उधमसिंह नगर, लखविन्दर उर्फ लक्खा पुत्र सतनाम उर्फ पप्पू निवासी ग्राम रसोईयापुर थाना कोतवाली सितारगंज उधमसिंह को धर दबोचा, जिनके कब्जे से 25 लाख की रकम बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि गैंग की सरगना महिला समेत अन्य आरोपियों को भी दबेाचकर रकम बरामद कर ली जाएगी।