
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार पुलिस ने बहुचर्चित पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि खालिद परीक्षा केंद्र बहादुरपुर जाट स्थित आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में पीछे की दीवार फांदकर दाखिल हुआ और अपने जूते की जुराब में मोबाइल छिपाकर अंदर ले गया। जो परीक्षा केंद्र की खामियों को भी उजागर करता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खालिद ने परीक्षा प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर अपनी बहन सबिया को भेजी, जिसने इसे टिहरी निवासी प्रोफेसर सुमन चौहान तक पहुंचाया। शुरुआत में जैमर सक्रिय होने से संदेश भेजने में देरी हुई, लेकिन खालिद वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर बाहर निकला और वहां से फोटो ट्रांसफर करने में सफल रहा।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी संगठित अपराध गिरोह की भूमिका नहीं मिली है। फिलहाल इसे व्यक्तिगत चीटिंग का मामला माना जा रहा है, हालांकि खालिद से लगातार पूछताछ की जा रही है।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर खालिद को क्लास रूम के अंदर फोटो खींचते हुए किसी ने क्यों नहीं देखा और वो आसानी से दीवार फांदकर कैसे स्कूल में आ गया।

इस घटना ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं कि इतनी सख्त चेकिंग और जैमर होने के बावजूद मोबाइल फोन भीतर कैसे पहुंचा और उम्मीदवार बाहर निकलकर फोटो कैसे भेजने में कामयाब हुआ। पुलिस सभी सुरक्षा खामियों की विस्तृत जांच कर रही है।
