UKSSSC पेपर मामला: घर था खालिद का फोन, दूसरा मोबाइल नंबर बना रहस्य, खालिद उसकी बहन के बीच है कोई कड़ी, खालिद मिले तब जुड़ेगी कड़ी से कड़ी..

जनघोष ब्यूरो
उत्तराखंड UKSSSC परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज हो गई है, लेकिन कई अहम सवाल अब भी अनसुलझे हैं। सूत्रों के अनुसार, हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र खालिद मलिक के मोबाइल नंबर पर भेजा गया था। खालिद की बहन ने यह प्रश्न पत्र टिहरी की प्रोफेसर सुमन को भेजा, जिन्होंने इसे हल किया।

खालिद दे रहा था परीक्षा : सबसे बड़ा रहस्य यह है कि जब खालिद परीक्षा केंद्र में था और उसका फोन उसकी बहन के पास, तो सवाल उठता है कि प्रश्न पत्र किस नंबर से भेजा गया। पुलिस के लिए उस मोबाइल नंबर की जानकारी निकालना मुश्किल हो गया है, क्योंकि वह डिलीट कर दिया गया है।

खालिद की बहनों रिश्तेदारों से पूछताछ: आयोग के दावों के बावजूद कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे और मोबाइल बाहर रखवाए गए थे, प्रश्न पत्र बाहर कैसे निकला, यह अब भी गुत्थी बना हुआ है। देहरादून एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस खालिद की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। खालिद का मोबाइल रविवार शाम से बंद है और उसकी आखिरी लोकेशन रुड़की में मिली है।

हरिद्वार के परीक्षा सेंटर के कर्मियों से पूछताछ: इस बीच, पुलिस ने खालिद की बहन को हिरासत में लिया है, जिसने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। परीक्षा केंद्र पर तैनात 15 से अधिक कर्मचारियों और शिक्षकों से पूछताछ हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी की भूमिका संदिग्ध नहीं पाई गई है। पुलिस खालिद की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है ताकि इस पेपर लीक का सच सामने आ सके।

Ad

सम्बंधित खबरें