
K.D.
उमेश कुमार और भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत समर्थकों के बीच हुए झड़प में पुलिस ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के PSO की तहरीर के आधार पर निर्दलीय उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
भाजपा ने आरोप लगाया की निर्दलीय उमेश कुमार भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से रंजिश रखते हैं और इसी रंजिश में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला कराया।
जिसमें pso और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ग़ैरतलक़ब है कि कल जुलूस के दौरान भाजपा और उमेश कुमार के समर्थक भिड़ गए थे वहीं उमेश कुमार ने सभी आरोपी को गलत बताते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार से बौखला गई है और इसलिए वह हम पर झूठा मुकदमा दर्ज कर रही है लेकिन हम मुकदमे से डरने वाले नहीं है।









