
K.D.
वेस्ट यूपी के एक जाने माने गैंगस्टर से कनखल के एक चर्चित संत की भूमिका की जांच में हरिद्वार पुलिस जुटी हुई है। बताया जा रहा हैकि गैंगस्टर को पनाह देने से लेकर उसकी चल अचल संपत्तियों को भी बाबा संभाल रहा है, इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए अंदरखाने हरिद्वार पुलिस जुट गई है। प्रकरण में एक सोसायटी में बने गुजरात के एक नामी परिवार के चार फ्लैट भी एक अहम वजह है, जिस पर शैक्षणिक संस्था का संचालन करने वाले बाबा ने कब्जा कर सोसायटी के ही पदाधिकारी को चाभियां सौंपी हुई है। माना जा रहा है कि बाबा पर जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है।
पूरा मामला वेस्ट यूपी के साहिबाबाद गाजियाबाद के एक गैंगस्टर से जुड़ा हुआ है। इस नटरवलाल गैंगस्टर ने आमजन को करोड़ों की चपत की लगाई हुई है। गाजियाबाद पुलिस ने गैंगस्टर पर शिकंजा कसा तो परत दर परत खुलासा होता चला गया।
गैंगस्टर के कनेक्शन कनखल के एक बाबा से होने की बात छनकर आई, तब साहिबाबाद पुलिस ने हरिद्वार पुलिस के एक अफसर से संपर्क साधा। जांच शुरू हुई। एक शैक्षणिक संस्था से जुड़े बाबा का सीधा लिंक गैंगस्टर से होना निकलकर सामने आया।
पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है। चर्चा है कि एक सोसायटी में गुजरात के एक परिवार के एक चार फ्लैट है, जिसकी चाभिया फ्लैट स्वामी ने बाबा को सौंपी थी। पर फ्लैट स्वामी की मौत के बाद बाबा ने फ्लैटों पर कब्जा कर लिया। उसकी देखरेख उसी सोसायटी के एक पदाधिकारी को दे दी, जिसके भी संबंध गैंगस्टर से है।
चर्चा है कि गैंगस्टर की बाबा से सांझेदारी है, जिसने आमजन से किए गए फ्राँड की बड़ी रकम बाबा को सौंपी हुई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गोपनीय ढंग से एक पुलिस टीम बाबा की कुंडली बांचने में जुट गई है। एक पुलिस टीम गैंगस्टर से पूछताछ के लिए वेस्ट यूपी भी गई है, जिससे की बाबा को बेनकाब किया जा सकें।
नोट-जल्द ही संत का नाम भी उजागर किया जाएगा।