गडकरी ने सूबे को दी एक लाख करोड़ की सौगात

केंद्रीय मंत्री ने 4750 करोड़ की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा

दूधाधारी एलीवेटिड फ्लाईओवर का लोकार्पण, एक सप्ताह के ट्रायल के बाद पब्लिक को सौंपा जाएगा, एचआरडीए के शंकराचार्य फ्लाईओवर के नीचे बने स्पोर्टस जोन को दिखाई हरी झंडी, गंगा पर बने केबिल पुल के जगमग होने को सराहा
हरिद्वार, KD
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सूबे के विकास को रफ्तार देते हुए एक लाख करोड़ के विकास कार्य की घोषणाकी। उन्होंने सूबे को कुल दो लाख करोड़ की सौगात देने की बात कहते हुए 4750 करोड़ रुपये की लागत से हुई परियोजनाओं को मंगलवार को धरातल पर उतारा। उन्होंने कहा कि अगले कई साल में उत्तराखंड की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी। विशेषकर सड़क का जाल बिछाने का दावा भी किया।

हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर बने तीन किलोमीटर लंबे दूधाधारी एलीवेटिड फ्लाईओवर को हरी झंडी दिखाई। एक सप्ताह के ट्रालय के बाद फ्लाईओवर को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। शंकराचार्य फ्लाईओवर के नीचे बने स्पोर्टस जोन को आमजन को सौंपा, यही नहीं गंगा पर बने केबिल पुल के रंग बिरंगी लाइट से जगमग होने को भी सराहा।


इनका हुआ लोकार्पण-शिलान्यास
मंगलवार को धर्मनगरी के पावन धाम ग्राउंड सर्वानंद घाट पर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान गडकरी ने रूद्रप्रयाग और चमोली में लमेरी से कर्णप्रयाग तक 274 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर की दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण के कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही 28 अन्य परियोजनाओं में ऋषिकेश से बद्रीनाथ मार्ग पर 63 स्थानों पर 1229 करोड़ से होने वाले भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्यों का शिलान्यास किया। भानियावाला देहरादून से ऋषिकेश मार्ग पर 742 करोड़ की लागत से दो किलोमीटर लंबे चार लेन के चौड़ीकरण के कार्य खरसोनक्यारी से नौगांव तक 454 करोड़ की लागत से 36 किलोमीटर लंबी दो लेन के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य, ऋषिकेश से गंगोत्री मार्ग पर 375 करोड़ की लागत से 30 स्थानों पर भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्य, रुद्रप्रयाग से केदारनाथ मार्ग पर 101 करोड़ की लागत से छह स्थलों पर भूस्खलन और भूधंसाव के उपचार कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग सात पर छह करोड़ की लागत से तीन सेतुओं का सुरक्षात्मक कार्य और राष्ट्रीय राजमार्ग 507 पर सड़क सुरक्षा के कार्य, ऋषिकेश में श्यामपुर रेलवे फाटक के निकट सात करोड़ की लागत से वैली ब्रिज के साथ चार लेन के चौड़ीकरण, रुद्रप्रयाग में 48 करोड़ की लागत से पुरानी सुरंग का पुनर्वास और मंडल में चोपता मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य, धरासू से यमुनोत्री मार्ग पर 193 करोड़ की लागत से 15 स्थानों पर भूस्खलन के उपचार कार्य, गुमखाल से सतपुली तक 453 करोड़ की लागत 21 किलोमीटर लंबे दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण के कार्य और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 692 करोड़ की लागत से छह किलोमीटर लंबे कोटद्वार बाईपास के निर्माण कार्य का शिलान्यास गडकरी ने रिमोट का बटन दबा कर किया।

सम्बंधित खबरें