पंजाबी समाज पर टिप्पणी को लेकर कोतवाली में हंगामा..

हरिद्वार: चुनाव में हार जीत को लेकर पंजाबी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने पर रोष पनप गया। समाज के बड़ी संख्या में लोग ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही थी।

निकाय चुनाव में एक वार्ड से प्रत्याशी की हार के बाद उसके एक समर्थक ने फेसबुक पर पंजाबी समाज को जिम्मेदार 00 हुए अभद्र टिप्पणी कर दी। धीरे-धीरे इसकी जानकारी समाज की लोगों को मिलने पर नाराजगी बढ़ने लगी।

सूचना पर देर रात पंजाबी समाज के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। देर रात पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

फिर रात तक मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही थी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें