25 हजार का इनामी वाहन चोर गैंग का सदस्य दबोचा

K.D.

हरिद्वार, दस माह से फरार चल रहे चौपहिया वाहन चोरी में एक्सपर्ट वेस्ट यूपी के गैंग के फरार सदस्य 25 हजार के इनामी आरोपी को कुमाऊं एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। गैंग लीडर समेत तीन आरोपियों को पूर्व में ही रानीपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 25 हजार के इनामी आरोपी की गिरफ्तारी होने पर पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया है। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि फरवरी माह में रानीपुर क्षेत्र के गांव राजपुर से असलम पुत्र असगर की महिंद्रा बुलेरो पिकअप चोरी कर ली गई थी। पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल समी निवासी मोहल्ला  झौजियान पुरकाजी पुरकाजी जिला मुजफ्फर नगर यूपी, गुलशान पुत्र इसरार निवासी  ग्राम हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ यूपी हाल निवासी दुर्गा कालोनी परीक्षितगढ थाना परीक्षित गढ जिला मेरठ यूपी और अर्शलान उर्फ अर्श पुत्र महदूद निवासी गांव  गढ़ गढमीरपुर  रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया था। चोरी किया गया वाहन भी बरामद कर लिया था लेकिन गैंग का एक सदस्य फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी ककरोली जिला मुजफ्फरनगर यूपी हत्थे नहीं चढ़ सका था। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ कुमाऊं, रानीपुर पुलिस और सीआईयू की टीम ने आरोपी को रविवार को मुजफ्फरनगर के पीरवाला बाग ककरोली से दबोच लिया। बताया कि आरोपी को यहां लाकर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

तीन दर्जन दर्ज है मुकदमें

हरिद्वार, बेहद शातिर किस्म के इनामी अपराधी फिरोज के खिलाफ तीन दर्जन मुकदमें दर्ज चले आते हैं। वह इतना शातिर था कि भेष बदलकर पुलिस को गच्चा देने में माहिर था। वह लगातार ठिकाना बदलता रहता था और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहर में फेरी कर कंबल और चादर बेचने का कार्य करता रहता था। उसके खिलाफ चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न आरोप में करीब तीन दर्जन मुकदमें दर्ज है और  मुजफ्फरनगर जिले का हिस्ट्रीशीटर भी है।

कम उम्र में चुनी अपराध की राह

हरिद्वार, पांचवी जमात तक पढ़ लिखे फिरोज ने कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखा था। उसकी जान पहचान शुरू से ही अपराध में लिप्त रहने वाले लोगों से थी लिहाजा घर के आर्थिक हालात ठीक न होने के चलते अपराध की राह चुन ली। शुरूआत में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा, उसके बाद कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया। नशे की लत से लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता की पूर्ती के लिए लगातार घटनाओं को अंजाम देता रहा।

यह रहे पुलिस टीम में शामिल
हरिद्वार, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई की है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रानीपुर कमल मोहन भंडारी, एसआई अर्जुन कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी, हरीश राणा, प्रेम सिंह, एसटीएफ  कुमाऊं टीम के एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल रियाज अख्तर, कांस्टेबल मोहित वर्मा, सीआईयू हरिद्वार के प्रभारी दिगपाल कोहली, कांस्टेबल नरेंद्र शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें