
K.D.
पिथौरागढ़ के धारचूला में दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। असल में यहां हाईवे से लगा हुआ पहाड का एक हिस्सा दरक गया। वीडियो इतना भयावह था कि सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि इससे हाईवे भी बाधित हो गया और कई यात्री भी फंस गए। एनएच और एसडीआरफ की टीमें रास्ता खोलने का काम कर रही है।