
जनघोष-ब्यूरो
खानपुर। चंद्रपुरी खादर में आयोजित मेले के दौरान दो युवकों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि विवाद के बाद एक युवक ने अपने परिचितों को बुला लिया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दूसरे युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मामला 7 अक्टूबर का है, जब खानपुर क्षेत्र के चंद्रपुरी खादर में मेला लगा था। नजदीकी गांव माड़ाबेला निवासी अंकित पुत्र सतकुमार अपने भतीजों लक्की और मनीष के साथ मेला घूमने गया था। बताया गया कि मेले में किसी बात पर अंकित की चंद्रपुरी बांगर के एक युवक से कहासुनी हो गई। इसी दौरान उस युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।

आरोप है कि कुछ ही देर में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे हमलावरों ने अंकित पर हमला बोल दिया और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 40 मिनट तक चली मारपीट में अंकित गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो तो बनाए, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।

अंकित के बेहोश होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। बच्चों ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घायल अंकित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे तीन दिन तक भर्ती रहना पड़ा। इलाज के बाद पीड़ित के भाई मांगेराम ने खानपुर थाने में तहरीर दी।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चंद्रपुरी बांगर निवासी सुमित पुत्र सप्पड, अंकूल पुत्र राजबीर और गिल्ली पुत्र फलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है।









