सिंचाई विभाग की भूमि पर प्लॉटिंग: ग्राम प्रधान ने की शिकायत, क्यों खामोश है सिंचाई विभाग

K.D.

पथरी पॉवर हाऊस के पास सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध ढंग से हो रही प्लाटिंग का मामला तूल पकड़ गया है। क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर मजरी की ग्राम प्रधान मीनाक्षी ने आगे आकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से पूरे मामले की शिकायत करते हुए भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यही नहीं पूरे प्रकरण में शामिल सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कराने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान ने बताया कि सुल्तानपुर मजरी में सिंचाई विभाग की भूमि है। पिछले कुछ समय से उक्त भूमि पर एक पूर्व ग्राम प्रधान, एक क्षेत्र का भू माफिया काबिज हो गए हैं।

भूमि पर चाहरदीवारी करते हुए बकायदा गेट लगा दिया गया है और दो दुकान भी बना दी गई है। आरोप है कि इस संबंध में सूचना सिंचाई विभाग को भी दी गई थी लेकिन सिंचाई विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। आरोप लगाया कि हौसलाबुलंद भू माफिया खुलेआम सरकारी जमीन की बंदरबाट करने में जुटे है।

ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से भूमि को खुर्द होने से रोकने की मांग की है। बता दें कि करोड़ों की इस भूमि को हड़पने का सिलसिला पिछले कई दिन से चल रहा है। यहां काबिज हो रहे भू माफियाओं के तार कई सफेदपोशों से भी जुड़े बताए जा रहे है।

सम्बंधित खबरें