“दिनदहाड़े आबादी में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, खेतों में मचाई तबाही, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जगजीतपुर क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब चार जंगली हाथियों का झुंड अचानक आबादी की ओर आ निकला। हाथियों ने खेतों में जमकर उत्पात मचाया और कई बीघा खड़ी फसल रौंद डाली।

ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड करीब आधे घंटे तक क्षेत्र में घूमता रहा। खेतों में मक्की और धान की फसल बर्बाद हो गई। ग्रामीण दूर से शोर मचाते रहे, मगर हाथी बेखौफ इधर-उधर घूमते रहे।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथियों को खेतों में घूमते और फसल बर्बाद करते साफ देखा जा सकता है।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Ad

सम्बंधित खबरें