
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: दो साल पुराने मुकदमे में जमानत लेने आई महिला नेत्री के चालक पर कथित तौर पर कोर्ट में केस वापस लेने के लिए वादी को धमकाने का मामला सामने आया है। सिडकुल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी नीरज निवासी रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वही महिला नेत्री ने मामले को झूठा बताया है और पुलिस पर दबाव में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 2023 में साजिश के तहत उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया था और अब इस मामले में भी साजिशन केस कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नीरज नाम का उनका कोई कार चालक नहीं है। उन्होंने सीधे तौर पर खानपुर विधायक उमेश कुमार पर हमला बोलते हुए लगातार उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला….
सिडकुल पुलिस ने बताया कि वादी अंकित पुत्र रविंद्र निवासी रुड़की ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को वह जिला जज कोर्ट में मौजूद था, जहां एक केस में आरोपी महिला नेत्री भावना पांडेय अपनी जमानत कराने आई थी। आरोप है कि भावना के चालक नीरज ने उसे केस वापस लेने के लिए धमकाया। साथ ही अपनी राजनीतिक पहुंच और गैंगस्टरों से संबंध का हवाला भी दिया। इस मामले में नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

क्या बोली भावना पांडेय…..
भावना पांडेय ने बताया कि 2023 में साजिश के तहत उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में मुझे जमानत लेनी थी। मैं कोर्ट में थी और वहां कई लोग मुझसे मिल रहे थे। नीरज नाम का कोई भी व्यक्ति मेरा चालक नहीं है। पुलिस को पहले जांच करनी चाहिए थी। उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
