गाने नहीं चले तो रैपर सिंगर बन गया बाइक चोर, अब जेल में गाएगा गाना, टेलर और मैकेनिक भी दबोचे गए

K.D.

हरिद्वार पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक रैपर सिंगर है जो अपने शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करता था। वहीं इनके दो सा​थियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोर रैपर सिंगर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहता था लेकिन गाने हिट नहीं होने के बाद उसने बाइक चोर गिरोह बना लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ चोरी की बाइक बरामद की है। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने खुलासे पर श्यामपुर थानाध्यक्ष की पीठ थपथपाई है।

क्या—क्या करते हैं आरोपी
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मुकेश बिष्ट दसवीं पास है और गाने का शौक रखता है इसीलिए उपनाम रैपर के नाम से जाना जाता है जो अपने खर्चे पूरे करने के लिए इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता है/था। अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश 12वीं पास है और सिलाई का काम करता है लेकिन ऊंची महत्वाकांक्षा के चलते इस प्रकार की चोरियां करता है। जायद पुत्र खलील दसवीं पास है और मोटरसाइकिल का मैकेनिक है जो कुछ ही सेकंड में मोटरसाइकिल के किसी भी पार्ट को खोल/बंद कर देता है लेकिन अपने इस हुनर को गलत दिशा देने एवं गलत संगत के कारण आज जेल जा रहा है। इनके साथी मनीष एवं निकित की तलाश में हरिद्वार पुलिस की टीम जुटी हुई है।

कौन हुए गिरफ्तार
1- दीपक पुत्र रमेश निवासी ग्राम गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र-19 वर्ष
2- जायेद पुत्र खलील मलीक निवासी ग्राम इंद्रानगर गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र-21 वर्ष
3- मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर पुत्र राजेंद्र बिष्ट निवासी ग्राम हुडाणा थाना लंबगाव टिहरी गढवाल हाल निवासी गैण्डीखाता थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष

फरार अभियुक्त गण
(1)मनीष श्यामपुर हरिद्वार

(2)निकित बिजनौर उत्तर प्रदेश

सम्बंधित खबरें