त्रिवेंद्र की जीत में किसका हाथ: मदन खेमा खुश, स्वामी गुट बोला हमने जिताया

K.D.

हरिद्वार संसदीय सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के सिर जीत का ताज सजने के बाद नगर विधायक मदन कौशिक खेमा पूरी से गदगद है, वहीं धामी कैंप से जुड़े पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद खेमा भी श्रेय लेने में जुट गया है। इधर, निवर्तनमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थक भी फूले नहीं समा रहे हैं। भाजपा ने हरिद्वार सीट पर हैट्रिक लगाई है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही नगर विधायक मदन कौशिक ने चुनावी कमान संभाल ली थी। टीएसआर सरकार में प्रमुख चेहरा रहे नगर विधायक मौजूदा धामी सरकार में हाशिए पर है, लिहाजा त्रिवेंद्र के प्रत्याशी घोषित होने के बाद दिल्ली में अपनी बात रखने के लिए एक दमदार चेहरा मिल गया पर, चुनाव जीताना भी जरूरी था।

इसलिए मदन कौशिक कैंप पूरी शिददत के साथ त्रिवेंद्र की चुनावी नैय्यापार कराने में जुट गया। उसका नतीजा अब सांसद की कुर्सी पर त्रिवेंद्र के आसीन होने से सामने है। त्रिवेंद्र की जीत से सबसे अधिक खुशी मदन कौशिक गुट को है, इसलिए जगह जगह समर्थक खुशी का इजहार कर रहे है और अपने नेता मदन कौशिक की ताकत में इजाफा होने का दम भर रहे है। वहीं, स्वामी गुट से जुड़े लोग भी त्रिवेंद्र की जीत पर खुशी जाहिर कर रहे है, उनका कहना हैकि टीमवर्क से जीत का मार्ग सुनिश्चित हुआ है। किसी एक व्यक्ति का जीत का श्रेय नहीं दिया जा सकता है।

सम्बंधित खबरें