वेलेंटाइन—डे पर गर्लफ्रेंड के साथ घुमते मिला पति, पत्नी ने सरेआम पीटा, वीडियो वायरल

गर्लफ्रेंड पिटते सोना बाबू को छोड़ कर फरार

ब्यूरो

वेलेंटाइन—डे यानी 14 फरवरी को दोस्तों के घर जाकर पतंगबाजी करने का बहाना बनाकर घर से निकला पति गर्लफ्रेंड को गंगा घाट पर घुमाता पकड़ा गया। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद पत्नी सीधे पार्क में पहुंची और पति की चप्पलों से धुनाई कर दी। पास ही बैठे दूसरे जोडें भी पति को पिटता देख वहां से फरार हो गए। इस बीच घटना का वीडियो किसी ने बना लिया जो वायरल हो रहा है। मामला कनखल क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार घटना 14 फरवरी दोपहर की बताई जा रही है। जहां कनखल का ही रहने वाला एक युवक अपने प​त्नी को ये कहकर घर से निकला कि वो अपने दोस्तों के पास बसंत पंचमी पर पतंग उडाने जा रहा है। पत्नी को चूंकि अपने पति की गतिविधियों पर पहले से शक था इसलिए उसने मोहल्ले के ही एक लडके को अपना गुप्तचर बनाकर पति के पीछे छोड दिया।
वहीं पति अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर सीधे बैरागी कैंप क्षेत्र में गंगा घाट पर पहुंच गया। इस बीच पत्नी के खबरी ने सीधे फोन लगा दिया और पत्नी सीधे घाट पर पहुंच गई जहां पति अपनी पत्नी को देखकर हक्का बक्का रह गया।

गुस्साई पत्नी ने पति को चप्पल से पीटना शुरु कर दिया, वहीं गर्लफ्रेंड ने अपने बाबू को बचाने का प्रयास किया लेकिन लडकी को जब पता चला कि सोना बाबू शादीशुदा है तो लडकी भी दो हाथ साफ करके वहां से चलती बनी। उधर, घाट पर वेलेंटाइन बनाने आए दूसरे जोडे भी माजरा देख रफूचक्कर हो गए।किसी ने इस मामले का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सम्बंधित खबरें