
K.D.
हरिद्वार के कनखल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। घर में घुसकर कृष्णानगर कालोनी में एक महिला के घर के अंदर घुसकर गले से चेन झपट ली गई। पलक झपकते ही आरोपी स्नेचर फरार होने में कामयाब रहा। कनखल पुलिस का रत्ती भर खौफ भी नहीं रह गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है। घटना कृष्णानगर कालोनी में मंगलवार सुबह घटित हुई। कालोनी निवासी महिला मोहिनी गंभीर पत्नी स्वर्गीय देवेंद्र गंभीर घर के पास की दुकान से खरीदारी कर लौट रही थी। जैसे ही वह घर के गेट खोलकर अंदर घुसी, तभी पीछे से आए एक युवक ने गले पर झपट्टा मारकर चेन झपट ली। महिला ने विरोध करना चाहा लेकिन स्नेचर को बिलकुल भी खौफ नहीं था। बेहद ही आसानी से आरोपी चेन झपटकर फरार हो गया। अंत में कनखल पुलिस सांप निकलने के बाद लकीर पीटती रही।