
जनघोष:-
हरिद्वार: देहरादून विजिलेंस की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार की महिला पटवारी के नाम पर तैनात एक फर्जी व्यक्ति को ₹4,500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी व्यक्ति, अनुज कुमार, खुद को भारतीय उर्व मोनिका के तौर पर सहायक बता कर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था।

दरअसल, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा खरीदे गए भूखंड का नामांतरण करने के लिए उसकी पत्नी के नाम से एक प्रार्थना पत्र तहसील में दाखिल किया गया था। इस प्रक्रिया के लिए महिला पटवारी द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।

बुधवार को तहसील हरिद्वार परिसर में फर्जी पटवारी के सहायक के रूप में कार्य कर रहे अनुज कुमार को ₹4,500 की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इस सराहनीय कार्रवाई के लिए निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेशन ने विजिलेंस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कार्य के संपादन हेतु अनधिकृत रूप से धन की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर दें। ईमेल के माध्यम से भी शिकायत भेजी जा सकती है – vigh-uk@nic.in।