
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: उर्स मेले के बीच कलियर पुलिस ने दो धमाकेदार कार्रवाइयों को अंजाम देकर अपराधियों की कमर तोड़ दी। पुलिस ने ऑपरेशन ‘कालनेमि’ के तहत दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत 13 ढोंगी बाबाओं का भंडाफोड़ किया,

जबकि दूसरी ओर नशामुक्त देवभूमि–2025 अभियान में दो नशा तस्कर 6 लाख की स्मैक के साथ रंगेहाथ पकड़े गए। दोनों मामलों का खुलासा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने सिविल लाइन कोतवाली, रुड़की में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

बाबा बने बहरूपिये धरे गए…..
एसएसपी ने बताया कि उर्स मेले की भीड़ में खुद को बाबा बताकर सक्रिय लोगों की चेकिंग की गई। इस दौरान 13 बाबाओं को हिरासत में लिया गया। जांच में सामने आया कि इनमें से मोहम्मद उज्जल उर्फ ‘मोहन’ और मोहम्मद युसुफ उर्फ ‘शंकर’ बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो भगवा वेश में श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहे थे। खास बात यह रही कि उज्जल पहले भी 2020 में अवैध तरीके से भारत में घुसने के आरोप में जेल जा चुका है। बाकी 11 बाबाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

स्मैक की खेप के साथ दबोचे तस्कर…..
उसी दिन कलियर पुलिस और सीआईयू रुड़की की टीम ने बाजुहेड़ी इलाके में दबिश दी और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान इमरान (26 वर्ष) और तस्लीम खान (39 वर्ष), दोनों निवासी बरेली, के रूप में हुई।
इनके पास से कुल 129 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उर्स मेले की भीड़ का फायदा उठाकर स्मैक ऊँचे दाम पर बेचने की योजना बना रहे थे।

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अलर्ट……
एसएसपी डोबाल ने कहा कि हरिद्वार पुलिस का मिशन जिले को ढोंगी बाबाओं और नशे के जाल से मुक्त कराना है। उन्होंने थाना कलियर प्रभारी रविन्द्र कुमार और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि मेले में अपराधियों की कोई जगह नहीं है।
पुलिस टीम (थाना पिरान कलियर)…..
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
एसएसआई बबलू चौहान
धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान
हेडकांस्टेबल सोनू कुमार
हेडकांस्टेबल रविन्द्र बालियान
हेडकांस्टेबल जमशेद अली
कांस्टेबल प्रकाश मनराल
कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह
कांस्टेबल सुनील चौहान
कांस्टेबल भादूराम
होमगार्ड राजेन्द्र सिंह
कांस्टेबल चालक नीरज राणा
CIU रुड़की टीम…..
प्रभारी अंकुर शर्मा
हेडकांस्टेबल चमन
हेडकांस्टेबल मनमोहन भण्डारी
हेडकांस्टेबल अश्वनी यादव
कांस्टेबल अजय काला
कांस्टेबल महिपाल
