
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान में आयोजित “विकास संकल्प पर्व” में भाग लेते हुए 550 करोड़ रुपये की लागत वाली 107 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि “भ्रष्टाचारी सुधर जाएं वरना जेल जाने को तैयार रहें। हमने छोटी मछलियों ही नहीं, बड़े मगरमच्छों को भी पकड़ा है। “मुख्यमंत्री ने जनपद के चहुंमुखी विकास के लिए 13 घोषणाएं कीं। साथ ही, विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को कुल 75.81 लाख रुपये के चेक वितरित किए।

नई घोषणाएं…..
मुख्यमंत्री धामी ने लालढांग, भगवानपुर, निरंजनपुर, मुबारकपुर, मोहम्मदपुर जटगांव, खानपुर, गिद्धावाली, नागड़ पलोनी और मोहम्मदपुर पांडा में सड़क, पुल, डिग्री कॉलेज, हाईस्कूल, झील और बाउंड्री वाल निर्माण की योजनाएं घोषित कीं। उन्होंने झबरेड़ा विधानसभा के रुड़की नगर निगम वार्ड 22 और 23 में पानी निकासी और सड़क निर्माण की भी घोषणा की।

लाभार्थियों को बांटे चेक…..
मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम, मत्स्य, कृषि, बाल विकास, सहकारिता, पशुपालन जैसे विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक वितरित किए। साथ ही पीएम आवास योजना की चाबी भी एक लाभार्थी को सौंपी।

आत्मविश्वास और संकल्प का संदेश…
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हम “विकल्प रहित संकल्प” के साथ कार्य कर रहे हैं। जनता से मिले अपार स्नेह और समर्थन ने हमें प्रदेश की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्य के इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं….
धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण सहित महालक्ष्मी योजना, आंचल अमृत योजना, पोषण अभियान जैसी कई योजनाएं लागू की हैं। वहीं, युवाओं के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु लखपति दीदी योजना, होम स्टे योजना और सौर स्वरोजगार योजना चलाई जा रही हैं।

धार्मिक और भौतिक विकास साथ-साथ….
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार को काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर, पॉड टैक्सी, रोपवे, हेलीपोर्ट सहित कई योजनाएं निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कांवड़ यात्रा और 2027 के कुंभ को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने का संकल्प भी दोहराया।

सख्त कानून और साफ प्रशासन….
धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून जैसे कई सख्त कानून लागू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते साढ़े तीन वर्षों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है।

विपक्ष पर बोला हमला….
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दलों ने वर्षों तक सत्ता का सिर्फ आनंद उठाया, और राज्य को बेरोजगारी, तुष्टिकरण और पलायन के दलदल में धकेला। लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है और विकास को ही प्राथमिकता दे रही है।

ये प्रमुख चेहरे रहे मौजूद….
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, कल्पना सैनी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, मेयर किरण जेसल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जनता मौजूद रही। विभिन्न विभागों ने योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए।