खानपुर विधायक के रुड़की कार्यालय पर हुए गोलीकांड में लापरवाह दो दारोगाओं पर गिरी गाज, एक सस्पेंड – एक लाइन हाजिर..

हरिद्वार: खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर एक महीने बाद फिर से फायरिंग होने के मामले में आखिरकार दो दारोगाओं पर गाज गिर गई है।

समय से आला अधिकारियों को घटना की सूचना न देने पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई धर्मेंद्र राठी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर प्रमेंद्र डोबाल ने लाइन हाजिर कर दिया है।

जबकि इसी कोतवाली के उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। गोली चलाने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की जांच आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को सौंप गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखना हरिद्वार पुलिस की जिम्मेदारी है। जनपद के किसी भी विधायक की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सम्बंधित खबरें