हरिद्वार के छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: भाई को डूबता देख कूद पड़ीं दो बहनें, गंगनहर की तेज धार में समाईं जिंदगियां..!

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए गंगनहर में स्नान करने पहुंचे एक परिवार पर रविवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

बहादराबाद-सिडकुल मार्ग स्थित छठ पूजा घाट पर नहाते समय भाई को बचाने के प्रयास में दो सगी बहनें गंगनहर के तेज बहाव में बह गईं और लापता हो गईं। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार, ग्राम भीमनगर, थाना फरहा, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी राजेश की पुत्रियाँ ईशा (14) और मनीषा (15), जो हाल में हरिद्वार के सलेमपुर क्षेत्र में रह रही थीं, रविवार सुबह अपने छोटे भाई वंश (13) और मामा रवि के साथ भाईचारा पिकेट के पास गंगनहर के छठ घाट पर स्नान करने आई थीं। स्नान करते समय अचानक वंश का पैर फिसल गया और वह गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा।

भाई को डूबते देख बहनों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धार के कारण दोनों बहनें भी पानी में डूब गईं और गहरे पानी में बह गईं। गनीमत रही कि वंश किसी तरह बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी गैस प्लांट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही सिटी कंट्रोल रूम और जल पुलिस को भी अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची जल पुलिस की टीमें गंगनहर में दोनों बालिकाओं की तलाश में जुटी हुई हैं।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि घटना के बाद से सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है और जल्द ही दोनों बहनों को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी घाट पर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें