
जनघोष-ब्यूरो:-
रुड़की: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों को एक शादी समारोह में खाना खाते और फिर पकड़े जाने के बाद बुरा-भला सुनते देखा जा सकता है। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव का बताया जा रहा है, जहां पाड़ली गुज्जर गांव से एक बारात पहुंची थी। समारोह के दौरान घटी इस घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है।

बिना बुलाए पहुंचे युवक, खाना खाते पकड़े गए…..
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में जब दावत चल रही थी, उसी दौरान कुछ युवक बिना निमंत्रण के वहां पहुंचे और बाकी मेहमानों के साथ बैठकर खाना खाने लगे।

जब समारोह के आयोजकों की नजर इन युवकों पर पड़ी, तो उन्हें पकड़ा गया और मौके पर ही जमकर फटकार लगाई गई। आयोजकों ने युवकों पर बिना बुलाए समारोह में पहुंचने और खाना खाने का आरोप लगाया।

सजा के तौर पर बर्तन धुलवाए, वीडियो किया वायरल…..
इतना ही नहीं, नाराज परिजनों ने उन युवकों को झूठे बर्तन धुलवाने की सजा भी दी। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ युवक बर्तन धोते नजर आ रहे हैं, जबकि कई लोग उन्हें तंज कसते हुए घेरकर खड़े हैं।

वायरल वीडियो पर बंटी राय…..
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इस घटना को बेहद शर्मनाक बता रहे हैं और युवकों के साथ किए गए इस अपमानजनक व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।

उनका कहना है कि यदि भूखे युवकों ने खाना खा लिया था, तो उन्हें इस तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित करना और वीडियो बनाकर वायरल करना गलत है। वहीं, कुछ लोग आयोजकों का पक्ष लेते हुए कह रहे हैं कि बिना बुलाए किसी समारोह में जाना और भोजन करना अनुचित है, और ऐसी घटनाओं से सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन होता है।