
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: सुभाष नगर स्थित रावत टेंट वाली गली में मंगलवार रात एक मामूली विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। स्कूल में बच्चों की कहासुनी ने दो परिवारों के बीच इतना तनाव पैदा कर दिया कि एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। आरोप है कि पड़ोसी अमित शर्मा ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

बच्चों की स्कूल में हुई तकरार बनी विवाद की जड़….
मृतक के बेटे नैतिक माहेश्वरी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे उनके घर के बाहर गाली-गलौज की आवाजें आने लगीं। बाहर निकलने पर देखा कि पड़ोसी अमित शर्मा, उसकी पत्नी दीपा शर्मा और उनका बेटा झगड़ा कर रहे थे। जब टोका-टाकी की गई तो अमित ने आरोप लगाया कि नैतिक उनके बेटे के बारे में गलत बातें करता है।

बीच सड़क हुई मारपीट, मोहल्ला हुआ गवाह…
बात इतनी बढ़ गई कि अमित शर्मा ने अजय माहेश्वरी से हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान दीपा शर्मा और उनका बेटा भी झगड़े में कूद पड़े। तीनों ने मिलकर अजय को जमीन पर गिरा लिया और अमित ने उनका गला इतनी जोर से दबाया कि वह मौके पर ही बेसुध हो गए। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर बीच-बचाव की कोशिश की।

अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत….
परिजन अजय माहेश्वरी को आनन-फानन में विनय विशाल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हत्या में परिवार सहित नामजद, जांच जारी…..
गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि नैतिक की तहरीर पर आरोपी अमित शर्मा, उसकी पत्नी दीपा शर्मा और उनके नाबालिग बेटे पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।