“कुख्यात पर जानलेवा हमले के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप, दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड, हमलावर गिरफ्तार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
लक्सर क्षेत्र में पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी पर हुए जानलेवा हमले ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

मामले को बेहद गंभीर मानते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि फायरिंग की घटना के बाद हमलावरों के भागने के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम रहे।

घटना 24 दिसंबर 2025 की है, जब रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए लाए जा रहे कुख्यात बदमाश विनीत त्यागी पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में विनीत त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए थे।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की समीक्षा के बाद उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल संजय और हिमांशु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपी गई है। एसएसपी ने दो टूक कहा कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उधर, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा और उसका साथी अजय, दोनों को थाना खानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर जंगलों से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि सन्नी और विनय त्यागी के बीच लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। लगातार मिल रही धमकियों से नाराज होकर सन्नी ने बदले की नीयत से इस हमले की साजिश रची।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें