“पूर्व विधायक के बाद अब एक और भाजपा नेता की डबल शादी आई सामने, पुलिस चौकी में हंगामा, यूसीसी के बीच भाजपा नेता करा रहे फजीहत..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
एक ओर उत्तराखंड सरकार समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की दिशा में अंतिम कदमों पर है, वहीं खुद सत्ताधारी दल के भीतर से इसके विपरीत आचरण की घटनाएं सामने आ रही हैं।

पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बहुविवाह प्रकरण के बाद, अब भाजपा युवा मोर्चा बहादराबाद मंडल महामंत्री की पहली पत्नी के रहते कोर्ट मैरिज का मामला सामने आया है। विवाद के बाद दोनों पत्नियां जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचीं, जहां घंटों तक हंगामा चलता रहा।

सूत्रों के अनुसार कनखल क्षेत्र की विकास कॉलोनी निवासी भाजयुमो नेता सुनील पाल उर्फ भूरा ने पड़ोस की युवती से कुछ महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। युवती को घर में रखने और पत्नी बताने पर जब उसके परिजन भड़के तो कहासुनी के बाद मामला चौकी तक पहुंच गया।

हंगामे के बीच जब पहली पत्नी भी चौकी पहुंच गई, तो माहौल और गर्मा गया। पति की दूसरी शादी की जानकारी मिलते ही उसने दूसरी महिला और पति को जमकर खरी-खोटी सुनाई। दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी का दौर देर रात तक चलता रहा।

खास बात यह है कि सुनील पाल की पहली पत्नी से न तो अब तक तलाक हुआ है और न ही कोई विधिक अलगाव, जबकि दोनों का एक करीब आठ साल का बेटा भी है।

पुलिस ने दोनों पक्षों से लंबी पूछताछ की, लेकिन कोई लिखित शिकायत न मिलने पर सख्त हिदायत देकर उन्हें वापस भेज दिया। इधर, मामला अब पार्टी के अंदरूनी गलियारों में भी गर्माने लगा है। अब निगाहें इस बात पर हैं कि क्या भाजपा अपने युवा नेता पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी या मामला राजनीतिक दृष्टि से ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें