
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक से तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर अन्य युवकों की भनक लगने पर किशोरी को मकान से नीचे फेक दिया।
मकान से नीचे फेकने पर किशोरी को गंभीर चोट आई है। फिलहाल पुलिस ने किशोरी को जिलाअस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया है। साथ ही आरोपी युवक के भाई को हिरासत में लिया है।

अभी मुख्य आरोपी फरार है पुलिस उनकी तलाश में जुटी गई है।इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर पुलिस चौकी पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की।

शनिवार को पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को गांव का ही रहने वाला युवक बहला फुसलाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर गांव के नजदीक खेतों में बनी एक गोशाला में ले गया जहां पहले से उसके दो अन्य साथ मौजूद थे।

आरोप है कि तीनों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। गोशाला में किशोरी को लेजाते हुए कुछ युवकों ने देख लिया जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गये तो गोशाला के मेन गेट को अंदर से बंद किया हुआ था।

युवकों ने शोर मचाया तो तीनों युवकों ने किशोरी को गोशाला की छत पर लेजाकर पीछे गन्ने के खेत मे फेक दिया। मकान से नीचे गिरने पर किशोरी को गंभीर चोट आई है।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई ओर किशोरी को जिलाअस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया। साथ ही पुलिस किशोरी के मेडिकल कराएगी जिसके बाद दुष्कर्म की स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी।

किशोरी को मकान से नीचे फेकने के बाद तीनों आरोपी युवक मौके से फरार बताए जा रहे है पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी युवक के भाई को हिरासत में लिया है।

मामले में किशोरी के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नही आई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि तेरी के आधार पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।