
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की। साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स/मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। सोमवार को हज हाउस पिरान कलियर में हुई ब्रीफिंग में एसपी देहात शेखर सुयाल, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेठ और सीओ नरेंद्र पंत ने पुलिस बल को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

एसपी देहात शेखर सुयाल ने साफ किया कि लाखों जायरीनों की भीड़ में किसी भी तरह की लापरवाही अस्वीकार्य होगी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर चौकस नज़र रखी जाए और हर सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों तक पहुँचाई जाए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेठ ने पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि वे ड्यूटी को सेवा भाव के साथ निभाएं। उन्होंने कहा— “श्रद्धालुओं से मुस्कुराकर संवाद करें, ताकि उन्हें सुरक्षा के साथ अपनापन भी महसूस हो।”

सीओ नरेंद्र पंत ने बल को निर्देशित किया कि छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लिया जाए। विवाद या परेशानी की स्थिति में संयम और धैर्य से समाधान किया जाए।

इस दौरान मेला प्रभारी इंस्पेक्टर गोविंद कुमार और थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मेले के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरों और खुफिया टीमों की तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि इस बार 757वां सालाना उर्स आयोजित हो रहा है, जिसमें देश-विदेश से लाखों जायरीन पिरान कलियर दरगाह पर पहुंचेंगे। प्रशासन का दावा है कि जायरीनों की सुरक्षा व सुविधा के लिए सभी इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं।
