“ऑपरेशन कालनेमि” का एक और प्रहार: कलियर पुलिस के हत्थे चढ़े तंत्र-मंत्र के झांसे में लोगों को बहकाने वाले 6 नकली बाबा..

जनघोष-ब्यूरो
पिरान कलियर:
उत्तराखंड सरकार की पहल पर चल रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत पिरान कलियर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।

दरगाह क्षेत्र और उसके आसपास तंत्र-मंत्र व जादू-टोना के जरिए लोगों को भ्रमित कर आस्था का खेल खेलने वाले छह फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है।

ये सभी नकली बाबा भेष बनाकर टोने-टोटके का दिखावा कर रहे थे, जिससे क्षेत्र में भीड़ जमा हो रही थी और माहौल बिगड़ने की आशंका बढ़ती जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम गश्त के दौरान जब दरगाह क्षेत्र में पहुंची, तो वहां बाबा के वेश में कुछ लोग भीड़ को तंत्र-मंत्र के नाम पर गुमराह कर रहे थे।

पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर इन छहों को हिरासत में लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ BNSS की धारा 172(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

गिरफ्तार किए गए बाबा भेषधारी ….
1:- इरशाद पुत्र बरकतुल्ला – पाकबड़ा, मुरादाबाद (उम्र 65 वर्ष)
2:- आकिल पुत्र मारूत – मोहल्ला आदगाह, मुरादाबाद (उम्र 30 वर्ष)
3:- मंसूर खान पुत्र भोला खान – खसिया, कुशीनगर (उम्र 55 वर्ष), वर्तमान पता: रफाई चौक, कलियर
4:- फैज आलम पुत्र मंसूर आलम – राजा बाजार, कोलकाता (उम्र 66 वर्ष), वर्तमान पता: बहादराबाद
5:- बिजेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह – मुरादाबाद (उम्र 47 वर्ष)
6:- रिजवानुर रहमान पुत्र जियाउल इस्लाम – राजीव गांधी नगर, मुंबई

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम…
रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष
बबलू चौहान, एसएसआई
जमशेद अली, हेड कांस्टेबल
जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल
सचिन सिंह, कांस्टेबल

सम्बंधित खबरें