“अप्पू राजा पहुंचे शहर में, तेजी से फिसले, फिर सरपट दौड़े, जाने हरिद्वार में कहा पहुंचे कई गजराज, वन महकमा बना शोपीस, किसी दिन बड़ा हादसा होना तय, कौन होगा जिम्मेदार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जंगली हाथियों का प्रवेश लगातार शहरी क्षेत्र में हो रहा है। लोगों द्वारा जंगली हाथियों की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल की जा रही है।

सुबह के समय जगजीतपुर में हाथियों का झुंड आ गया‌। बरसात में जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं।

जंगली हाथियों के झुंड से एक हाथी ओम साईं मोटर्स की वर्कशॉप में प्रवेश कर गया। हाथी तेज गति से वापस लौटा तो फिसल कर नीचे गिर गया।

हाथी की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।यह वीडियो मात्र लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से डाली जा रही है

Ad

सम्बंधित खबरें