
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: मामूली विवाद को लेकर झगड़ना पांच युवकों को भारी पड़ गया। सरेराह हो रही मारपीट का वीडियो वॉयरल होने पर हरकत में आई श्यामपुर पुलिस ने युवकों को दबोच लिया।
एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि “ऑपरेशन लगाम” के तहत टीम गश्त पर थी। इसी बीच ग्राम कांगडी में आर्यन होटल में मारपीट की सूचना मिली।

पुलिस टीम जब कांगडी बाजार आर्यन होटल के पास पहुंचे तो पांच लोग संभवत शराब के नशे में धुत होकर मारपीट कर रहे थे। पुलिस टीम के समझने पर भी नहीं थाने लाया गया, जिनका शांतिभंग में चालान कर दिया गया।

आरोपियो के नाम…..
1- गौरव पुत्र पप्पू निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,
2- शुभम पुत्र श्री संतीष सिह निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष,
3- बाँबी पुत्र चमनलाल निवासी लोधामण्डी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
4- दीपक पुत्र सतीश कुमार निवासी लोधामण्डी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
5- नितिन पुत्र जितेन्द्र कश्यप निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष

पुलिस टीम…..
SSI मनोज रावत
है0का0 अनिल कुमार
हे0का0 52 रविन्द्र गौड
का0 744 राजेन्द्र सिंह नेगी
का. राहुल देव
का. अनिल रावत