
जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार: “मायावी इच्छाधारी बाबा” रामभक्, रुद्रपुर कोतवाली में स्थानीय महिला की तहरीर में खुलासा: रामभक्त ने घर पर जमीन में धन होने का नाटक रचकर महिला का बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बनाकर ₹5 लाख की ठगी की। बाद में उसने वीडियो दिखाकर ₹20 लाख की और मांग की।
विशेष टीम की त्वरित जांचें….
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया जो तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, पतारसी व धरातलीय जांच पर लगी रही। मात्र एक दिन में गिरफ्तारी, जिसमें मुंबई भागने की योजना को टाला गया।

चतुराई की पराकाष्ठा….
रामभक्त चलाखी से गिरगिट की तरह रूप बदलता था—कभी संत, कभी व्यवसायी—महंगी गाड़ियाँ, वेशभूषा व मेकअप के दम पर लोगों का विश्वास पाता था।

तंत्र-मंत्र और भय फैलाना….
“बाल जला कर नोट बनाना”, सांप को अचानक निकालने और “बकरे की बलि” जैसे रूह कंपा देने वाले दिखावे से उसने लोगों के मन में डर व अंधविश्वास जगाया और लाखों ठगे।

कई बार जेल जा चुका है आरोपी
आपराधिक इतिहास……
FIR 94/2021 (ट्रांज़िट कैंप): IPC 376, 420, 120B, 354, 506 FIR 269/270/271–2025 (रुद्रपुर): IPC 308, 64(1), 352, 328(4), 318(4), 351(2), 420, 506

आरोपी पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस की चमकदार सफलता मामले पर पुलिस की तत्परता व पेशेवर जांच ने रामभक्त को मुंबई भागने से पहले ही पकड़वा लिया। एसएसपी मिश्रा ने गिरफ्तारी में भूमिका निभाने वाली टीम को ₹5,000 का इनाम प्रदान किया।