दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ी सतर्कता का बड़ा असर — छिपाकर रखे गए थे 50-60 अवैध LPG सिलेंडर बरामद, एक गिरफ्तार.. सिडकुल पुलिस ने भीड़भाड़ वाले मोहल्ले से पकड़ा गैस गोदाम..!

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
दिल्ली धमाके के बाद पूरे हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। इसी कड़ी सतर्कता के बीच सिडकुल थाना पुलिस ने भीड़भाड़ वाले रिहायशी क्षेत्र रोशनपुरी, रावली महदूद से अवैध LPG सिलेंडरों का खतरनाक जखीरा बरामद कर एक व्यक्ति को दबोचा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश के बाद जिलेभर में सुरक्षा जांच, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर और औचक तलाशी की कार्रवाई तेज कर दी गई है। भीड़ वाले बाजारों, औद्योगिक इलाकों और कॉलोनियों में पुलिस टीम लगातार सघन गश्त कर रही है।

इसी दौरान सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक घर में बड़ी संख्या में सिलेंडर छिपाकर रखे गए हैं। सूचना मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर मय चेतक टीम मौके पर पहुंचे। तलाशी में 50–60 अवैध LPG सिलेंडर बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी अतीक अहमद कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। भीड़भाड़ वाले इलाके में इतने सिलेंडरों का अवैध भंडारण किसी भी वक्त बड़े हादसे को जन्म दे सकता था। मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी को बुलाकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त….
अतीक अहमद पुत्र नसरू
निवासी: गुजरेडी, थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)
हाल पता: रोशनपुरी, रावली महदूद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम…..
वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
हेड कांस्टेबल सुनील सैनी
कांस्टेबल अनिल कंडारी

Ad

सम्बंधित खबरें