बीजेपी विधायक के गुर्गों ने किया कांग्रेसी नेता के घर हमला,पार्षद के चुनाव को लेकर चली आ रही रार, कांग्रेसी नेता समेत कई घायल, कांग्रेसियों का हंगामा, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन…

हरिद्वार: रुड़की में हुए विधायक उमेश शर्मा बनाम चैंपियन विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है कि सिटी सिटी क्षेत्र में भी माहौल बिगाड़ते हुए एक भाजपा विधायक के गुर्गों ने कांग्रेसी नेता के घर पर धावा बोल दिया।

आरोप है कि विधायक के गुर्गों ने कांग्रेसी नेता उनके समर्थको पर हमला करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया। देर रात कांग्रेसियों ने सप्तऋषि चौकी पर हंगामा खड़ा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पूरा मामला रविवार देर रात का है।

भूपतवाला क्षेत्र के शिव नगर के रहने वाले कांग्रेसी नेता अजय गिरी की मां कांग्रेस के बैनर तले पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है। उनके सामने भाजपा नेता विदित शर्मा की मां ने जीत दर्ज की थी। पुलिस को दी गई शिकायत में कांग्रेसी नेता ने बताया कि देर रात वे अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान लक्षित भारद्वाज, उसका भाई, अंकित बिष्ट, प्रशांत विमल ठाकुर समेत कई लोग उनके किराएदार के घर में घुसकर मारपीट करने लगे।

आरोप है कि वह उनकी मां के चुनाव लड़ने से ना खुश होने की बात कहते हुए किराएदार को लगातार पीट रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने उस पर भी हम हमला बोल दिया। यही नहीं बीच बचाव में आए उनके समर्थकों को भी बेरहमी से पीटा गया। आरोप है कि हमलावर बार-बार विदित शर्मा की मां के सामने पार्षद का चुनाव लड़ने की बात से बेहद खिन्न थे और यही बात बोलकर मारपीट कर रहे थे।

देर रात कांग्रेसियों ने सप्त ऋषि चौकी पहुंचकर अपना विरोध जताते हुए हंगामा किया। कई घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर कांग्रेसियों का गुस्सा शांत किया ।कांग्रेसी नेता अजय गिरी की तरफ से इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई कीजाएगी।

सम्बंधित खबरें